जब कोई आपको धोखा दे तब क्या करें या पार्टनर आपको इग्नोर करे तो क्या करें Psychological Love Tips in Hindi

जब कोई आपको धोखा दे तब क्या करें या पार्टनर आपको इग्नोर करे तो क्या करें | Psychological Love Tips in Hindi


हेल्लो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे इस ब्लॉग में तो कैसे हो आप

आज हम यहां बताएंगे की यदि आपको प्यार में धोखा मिल रहा हो तब क्या करें पार्टनर आपको इग्नोर करे तब क्या करे ऐसी सच्यूशन में क्या करेंगे जब कोई आपको धोखा दे रहा हो खासकर आपका पार्टनर आपसे दगा कर रहा हो वो किसी तीसरे इंसान से बात करने लगे किसी और इंसान की तरफ अट्रैक्ट होने लगे तब क्या करें 

तो यदि आप चाहते कि आपको प्यार में कभी धोखा ना मिले आपका पार्टनर किसी और कि तरफ अट्रैक्ट ना हो वो सिर्फ आपको ही चाहे आपसे प्यार करें तो इसके लिए बस आप इस ब्लॉग को अंत तक पढ़ते रहिए यहां में आपको तीन ऐसे तरीके बताऊंगा जिनको करने से आपको कभी प्यार में धोखा नहीं मिलेगा और आपका पार्टनर किसी और की तरफ अट्रैक्ट नहीं होगा वो सिर्फ आपको ही प्यार करेगा आपको ही चाहेगा तो चलिए आगे बढ़ते हैं बात करते है सबसे पहले तरीके की 


Jab pyaar me dhokha mile to kya karna chahiye


1. आपको ये ध्यान रखना है डायरेक्ट कुछ भी नही पूछना है

आपको ये ध्यान रखना है कि डायरेक्टली कुछ भी नहीं पूछना है जब भी आपको ऐसा लगे की आपका पार्टनर किसी और की तरफ अट्रैक्ट हो रहा है वो किसी और को चाहने लगा है वो आपको धोखा दे रहा है ये बातें आपको महसूस हो रही हैं तो आपको ये ध्यान रखना है कि आपको उससे डायरेक्ट जाकर नहीं पूछना है मतलब कि यदि आप डायरेक्टली उससे पूछेंगे तो कई बार क्या होता की एक्चुअल में कुछ नहीं होता है और हम उससे डायरेक्ट पूछ लेते उसका रुझान उसकी तरफ ना होते हुए भी तो इससे क्या होता बात और भी बिगड़ जाती हैं वो उसको ना चाहते हुए भी चाहने लगेगा तो आपको ऐसा नहीं करना कि आप उससे डायरेक्ट पूछे आपको अपने आप ही धीरे धीरे क्लीयर कर लेना मतलब की आपको पहले डाउट्स क्लीयर करना की बकाई में ऐसा है भी या नहीं इसके बाद ही आपको आगे बढ़ना है तो ये पहला तरीका हो गया बात करते हैं दूसरे प्वाइंट के बारे मैं



2. आपको अपनी सप्लाई तुरंत कम करनी है

आपको अपनी सप्लाई तुरंत कम करनी है मतलब कि जब आपको कनफर्म हो कि आपका पार्टनर किसी तीसरे व्यक्ति की तरफ अट्रैक्ट हो रहा हैं वो आपको धोखा दे रहा है तब आपको तुरंत अपनी सप्लाई को धीरे धीरे कम करते जाना मतलब कि आपको अपनी सप्लाई डिक्रीज कर लेनी है 

देखिए सप्लाई कम करने का मतलब क्या है इसको आप समझिए सप्लाई हम उसको कहते हैं जो भी आप एक्टविटीज करते हो पार्टनर के साथ उससे प्यार करते हो उससे बातें बगेरा करते हो उसके पीछे जाते हो तो ये सब चीजें एक्टविटीज़ में आती हैं इन्हीं को आपको कम करना तो जब अपनी सप्लाई इन ऐक्टविटीज को बंद कर दोगे तो आपका पार्टनर डिस्टर्ब हो जाएगा और वो सोचने पर मजबूर हो जाएगा कि कहीं इस तीसरे इंसान की बजहे से हमारा मेन पार्टनर हमको ना छोड़ दें तो ये सब सोच कर वो तुरंत आपके पास आयेगा और फिर वो किसी तीसरे इंसान की तरफ देखेगा भी नहीं तो बस आपको अपनी सप्लाई को कम करना है जब भी आपको ऐसा लगे तो अब बात करते हैं तीसरे तरीके के बारे में 



3. More attrective & Jealousy

ये तरीका बहुत ही ज्यादा बेस्ट है अपने पार्टनर को अपनी तरफ अट्रैक्ट करने के लिए|यदि आपका पार्टनर किसी और की तरफ जा रहा हैं तो देखिए क्या है कि जब आपको ऐसा लगे कि आपका पार्टनर किसी और की तरफ अट्रैक्ट हो रहा है वो आपको धोखा दे रहा है या वो आपको इग्नोर कर रहा हैं|तब आपको यहां पर करना ये की अपने आप को और ज्यादा अट्रैक्टिव बनाना और ज्यादा हैंडसम बनाना जितना आप उस इंसान के सामने पहले अट्रैक्टिव दिखते थे उससे कहीं और ज्यादा अट्रैक्टिव दिखना और उसे जलन फील कराना है उसे Jealousy फील कराने के लिए आपको और ज्यादा अट्रैक्टिव बन कर पार्टनर के सामने किसी तीसरे व्यक्ति से बातें करनी है इससे क्या होगा कि उसे जलन होने लगेगी और यही तो आपको करना है कि पार्टनर को जलाना है इससे आपका पार्टनर आपके बारे मै सोचने पर मजबूर हो जाएगा वो सोचेगा कि ये हमारा पार्टनर ऐसे क्यों कर रहा ये हमें इग्नोर क्यूं कर रहा है वो पूरी तरह से डिस्टर्ब हो जाएगा और वो तुरंत आपके पास आयेगा क्युकी आप उसकी लाइफ में पहले से हो वो किसी और को चाहने लगा था उसको इग्नोर करने लगेगा ऐसा करने से तो आपको इन 3 methods को अप्लाई करना है|यदि आपको प्यार में धोखा मिल रहा हैं तो 


Disclaimer

यदि आपको प्यार में धोखा मिल रहा हैं या आपका पार्टनर आपको इग्नोर कर रहा हैं आप दोनों के बीच में कोई तीसरा व्यक्ति आ गया है तभी आपका पार्टनर आपसे दूर हो रहा हैं तब आप ये 3 टिप्स तीन तरीके फॉलो कीजिए यदि आपके साथ ऐसा नहीं हो रहा है आपका रिलेशनशिप नॉर्मल है तब ये तरीके काम नहीं करेंगे 



टिप्पणियाँ