बस ये कर दो वो इंसान 24 घंटे याद करता रहेगा तुम्हें || Kisi ko apni yaad kaise dilayen

बस ये कर दो वो इंसान 24 घंटे याद करता रहेगा तुम्हें  Kisi ko apni yaad kaise dilayen 

कैसे पता करें कोई हमे याद करता हैं या नहीं, koi hame yaad karta hai kaise jane, 

Law of attraction,


Title Table
1. स्पेस देना सीखो, 
2. आप में कुछ दम हो,
3. अकेले खुश रहना सिखो,


दोस्तों आज की इस ब्लॉग में हम जानेंगे कि किसी को अपनी याद कैसे दिलाएं ऐसा क्या करें की वो इंसान हमारा पार्टनर हमे 24 घंटे याद करता रहे तो दोस्तों यदि आप चाहते हो कि कोई भी आपको 24 घंटे याद करें तो बस आप यहां पर बने रहिए

किसी को आप दिलो जान से पसंद करते हो आप चाहते हो जितना में उसकी केयर करता हूं उससे बातें करने के लिए तड़पता रहता हूं वो भी ऐसा ही करे ये कोई भी हो सकता है आपकी गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड आपका पार्टनर जो भी हो वो भी उसी तरह याद करें जिस तरह से में उसे याद करता हूं वो भी मुझे याद करें कॉल करे मैसेज करे वो भी मेरी केयर करे हमें 24 घंटे याद करें तो आज हम यहां पर तीन ऐसे बातें बताने वाला हूं जिन्हें अपने फॉलो कर लिया तो वो इंसान आपको याद करेंगा 

तो सबसे पहला प्वाइंट हैं |

1. स्पेस देना सीखो,

देखो जब आप किसी को लगातार याद करोगे तो डेफिनेटली आप उसे याद नहीं आओगे याद आने के लिए याद आने का मौका चाहिए होता हैं अगर आप सोच रहे हो कि आप बातें करते जाओगे बातें करते जाओगे और उसे अपने पीछे पागल कर दोगे तो ये तो पॉसिबल नहीं है याद करने के लिए याद आना पड़ता हैं और आप उसे याद तब आओगे जब आप उसके पास नहीं रहोगे तो दोस्ती रिलेशनशिप जो भी है उसमे स्पेस देना सीखो टाइम दो मान लो अपने मैसेज किया अब आप उसे मैसेज नहीं करोगे जब तक उसका कोई मैसेज बागेरा ना आ जाए मान लो वो कहीं विजी हैं अचानक उसे याद आएगा की यार उसका कोई कॉल मैसेज नहीं आया आज अब वो पक्का आपको कॉल करेगा मैसेज करें लेकिन आपको थोड़ा स्पेस देना पड़ेगा अब उसको कब ये फील होता हैं ये डिपेंड करता हैं आप दोनों कितने क्लोज हो उस पर उसे याद आने का मौका दो अगर याद आने का मौका देते हो तो वो याद करेगा लेकिन अगर आपका रिलेशनशिप अच्छा खासा चल रहा हैं तो फिर आपको ये करने कि जरूररत नहीं है अगला प्वाइंट हैं 


ये भी पढ़ें :- ये 3 काम करो वो इंसान सिर्फ आपके बारे में सोचता रहेगा


2. आप में कुछ दम हो,

आप में दम है ये दिखाने की कोशिश करो देखो कोई भी इंसान आपके साथ रहना तब चाहेगा जब उसे लगेगा की अपमे कुछ दम है कोई भी इंसान आपको तभी समझेगा तभी मिस करेगा जब उसे आपसे बात करने में मजा आयेगा एक एग्जाम्पल आपको बताता हूं एक लड़का था उसे समझ नहीं आता था कि लोगो से क्या बातें करें वो थोड़ा साई था और उसे ये भी नहीं पता था कि क्या बातें करें कि लोग हमसे बातें करने के लिए तरसे वो बहुत लोगो से बात करना चाहता था लेकिन लोग उससे कतराते थे क्युकी वो बहुत साई और बहुत बोरिंग था और ग्रुप में भी चुप बैठा रहता था सब लोग उसे चिढ़ाते थे और उसकी जिंदगी बहुत बुरी हो गई थी वो चाहता था कि लोग उससे बातें करने के लिए आए वो चाहता था कि लोग उसकी तरफ फ्रैंक हो जाए और एक लड़की जिसे वो प्यार करता था लेकिन वो उसे बोरिंग समझती थी लेकिन वो चाहता था वो लड़की उसे स्पेशल समझने लगे बहुत सैड रहता था वो बहुत सेड एक दिन उससे एक लड़की ने कहा कि तुम क्या बोल रहे हो ये important नहीं है important ये है कि atlist तुम बोल रहे हो जब लोगो के सामने बोलना सीख जाओगे तो क्या बोलना है कैसे बोलना है क्या बोले कि लोग तुम्हरे पीछे पड़े सब सीख जाओगे ये उस लड़के को समझ आ गई और अब वो नए नए लोगो से बात करने लगा जब वो नए नए लोगो से बात करने लगा लेकिन ये इतना आसान नहीं था लेकिन वो ट्राइ करता रहा और एक दिन वो लड़का बहुत ज्यादा एक्सपर्ट हो गया बातें करने में अब वो पूरे कॉन्फिडेंस के साथ लोगो से बातें करने लगा और अब जो भी उससे बातें करता था वो बहुत ज्यादा इंप्रेस हो जाता था और हर कोई उससे बातें करने के लिए तरसता था और फाइनली उसकी एक गर्लफ्रेंड भी बन गई और यही होता हैं आम लोगों के साथ वो चाहते हैं कोई हमसे आकर बातें करें तो ऐसा सोचना बिल्कुल गलत है आप खुदको इंट्रेस्टिंग बनाओ और लोगो से बातें करना स्टार्ट करो ताकि वो भी आपसे बात करने के लिए तरसे | 

3. अकेले खुश रहना सिखो,

देखो यदि कोई रोता है तो लोग उसे बोलते हैं कि चुप हो जाओ चुप हो जाओ लेकिन हसने की कोशिश कोई नहीं करता यही रिएलिटी है कि दुनिया को कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप सेड हो जिसके लिए आप रो रहे हो उसको पता हो कि कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप सेड हो तो खुद में खुश रहना सिखो अब होता क्या है कि जब आप बहुत ज्यादा हैप्पी रहोगे तो फिर हर कोई चाहेगा कि कैसे भी उससे बात हो जाए क्युकी जिसने अकेले खुश रहना सीख लिया अकेले खुश रहना ऐसा नहीं कि आप लोगो से नहीं मिलो सबसे मिलो खूब बातें करो लेकिन आप एक पर्सन पर डिपेंड मत होना किसी एक इंसान पर निर्भर ना होना इसे हम कहते हैं अकेले जीना सीख लेना इंडिपेंडेंट होना अब अगर वो इंसान आपको रुलाता हैं बार बार तो इससे अच्छा है आप खुद की दुनिया में खुश रहो और मुस्कुराते रहो अपने दोस्तों से मिलते रहो इससे होगा ये की ध्यान बीसी बटेगा आप उसको टाइम नहीं दोगे और तब उसे फील होगा कि वो कितनी बड़ी गलती कर रहा हैं फिर वो आपको याद करेगा मिस करेगा वो सोचेगा की यार ये मेरे हाथ से चला जाएगा इसे किसी भी तरह रोकना पड़ेगा और अब वो आपके पीछे आयेगा आपसे बात करने की कोशिश करेगा आपको कॉल मैसेज करेगा तो दोस्तों उम्मीद है ये ब्लॉग आपको पसंद आई होगी यदि पसंद आई हो तो उसको अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें |



2 टिप्पणियाँ

  1. यह आर्टिकल इतना अच्छा था की मेने इस आर्टिकल का एक शब्द भी छोड़ा नहीं , इस आर्टिकल को पढ़ते - पढ़ते समय कब बीत गया पता ही नही चल पाया. sir में आपके आर्टिकल रोज पढ़ता हूं और अच्छा लगने पर शेयर भी करता हूं. आपसे सीखकर मेने jaldi yaad kaise kare पर आर्टिकल लिखा है. sir , आप हमेशा आर्टिकल लिख कर हमारी मदद करते हैं और हमारा भी फर्ज बनता है की आपके आर्टिकल ज्यादा से ज्यादा शेयर करे. sir, अब मुझे जाने की इजाजत दीजिए, शुक्रिया।

    जवाब देंहटाएं
एक टिप्पणी भेजें
और नया पुराने