चालाकी से बात करना सीखे | Top 5 Communication skills Tips

चालाकी से बात करना सीखे | Top 5 Communication skills Tips 

आज की इस ब्लॉग में हम बात करेंगे की चालाकी से बात कैसे करते हैं चालाकी से बात करना सीखें 

चालाकी से बात कैसे करते हैं

मेरी बातों को ध्यान से समझिए आप  देखिए इस दुनियां का सबसे ताकत भर हथियार है शब्द चाहें वो लिखे हुए शब्द हो या फिर जुबान से निकले हुए शब्द शब्द ऐसा हथियार है जिनको अगर सही तरीके से सही समय पर और सही तरीके से सही इंसान पर यूज करना सीख गए तो आपकी जिंदगी तो क्या पूरी दुनिया बदली जा सकती हैं शब्द चाहें तो फूल की तरह हो सकते हैं या चाहें तो तीर तरह भी हो सकते हैं कई बार शब्द घाव को भर देते हैं तो कई बार घाव दे भी जाते हैं इस ब्लॉग में हम बात करेंगे conversation के बारे में बात चीत कैसे करें लोगो को कन्वेंस कैसे करें अपनी बातों से या कह लो की चालाकी से बात कैसे करें देखिए शब्द तीर की तरह होते हैं जिनको चलाने से पहले आप को तीन बार सोचना चाहिए की तीर में किस पे छोड़ रहा हूं क्यों छोड़ रहा हूं और इसका क्या नतीजा निकलने वाला है ऊपर वाले ने दो कान और एक मुंह इस लिए दिया है कि आप सुने ज्यादा और बोले आधा ऊपर वाले दो हाथ और एक मुंह इसलिए दिया है ताकि आप काम करके अप्रोव करे न की बोल के ऊपर वाले ने आपको दो पैर और एक मुंह इस लिए दिए हैं क्युकी आप मुस्किल से मुश्किल वक्त में चुप रहें और अपने रास्ते पर कदम बढ़ाते रहे ऊपर वाले ने दो कंधे और एक मुंह इस लिए दिया है ताकि आप मुंह से बोले बिना अपनी जिम्मेदारी उठा सके चलो अब चालाकी से बात करना सीखते हैं ! यहां पर में आपको 5 टिप्स बताने वाला हूं जिनको आप ध्यान से सुनना 

1. अगले बंदे से कनेक्ट हो

दुनियां में क्या होता हैं यहां सबकी बात नही कर रहा हूं बट मेजार्टी a people जब वो कही पर बात कर रहे होते है तो हर चीज को पर्सनली लेने लगते हैं केबल अपनी ही बोलते रहते हैं दूसरों की सुनना तो भूल ही जाते हैं वो भूल जाते हैं एक सक्सेसफुल कन्वर्सेशन की शुरुआत होती हैं सुनने से भागवत गीता की शुरुआत में श्रीकृष्ण ने ज्यादा कुछ नहीं बोला अर्जुन ही बिलाप करते रहे अपने मन की बीथा को व्यक्त करते रहे और भगवान चुप चाप सुनते रहे क्युकी भगवान तो आखिर भगवान है वो चाहते थे कि यदि हमें भागवत गीता पर ज्ञान देना है अर्जुन को सुनान है समझाना है तो पहले मुझे अर्जुन के मन की बात सुननी होगी समझनी होगी क्युकी किसी बात चीत में कनेक्ट करने के लिए सुनाना बहुत जरूरी हैं आप सुनिए की अगला बांदा उस मुड़ में है क्या जिस तरह की बात आप उससे करना चाह रहे हो या करने वाले हो तो पहले पता करो की वो कही बहुत बड़े दुख से तो नहीं गुजर रहा है और आप उसको शॉपिंग करने के लिए जिद कर रहे हो बात करने से पहले बोलना सीखिए और बोलने से पहले सुनाना सीखिए 

2. लोगो का दिल जीतना सीखें

लोगो को अपने साथ अच्छा फील करवाए अगर आपको किसी से अपना काम निकलवाना हैं तो अगर आप उसकी थोड़ी सी बड़ाई कर दोगे तो आपका कुछ नहीं बिगड़ने वाला क्युकी बड़ाई किस को अच्छी नहीं लगती लेकिन बड़ाई करते टाइम कही ऐसा ना हो की अगले बंदे को कही ऐसा लगे कि आप उसका मजाक कर रहे हो या जबरदस्ती की बड़ाई कर रहे हो क्युकी अगर ऐसा होगा तो आपका काम और बिगड़ जायेगा जैसे मान लो अगले बंदे ने ब्लू कलर का जैकेट पहन रखा है और आप ने उससे बोल दिया की भाई वाह क्या मस्त जैकेट पहन रखा है आपने तो हो सकता है वो उतना इंट्रेस्ट न हो जितना ये सुनने पे होता की भाई आज तू बहुत जम रहा भाई क्या बात है क्या इरादा है तेरा देखो पहले वाक्य में अपने जैकेट का जिक्र किया लेकिन दूसरे वाक्य में आपने उस इंसान का खुदका जिक्र किया जिससे उसको और ज्यादा अच्छा फील हो तो पहले उनका दिल जीतो और फिर अपना काम निकलवाए उनको पहले वो दीजिए जो उनको चाहिए फिर वो आपको अपने आप वो देगे जो आपको चाहिए इससे बेहतर और कोई जेनून तरीका नहीं हो सकता किसी को अपनी तरफ कन्वेंशन करने का 


3. इंटेलीजेंट बनिए कम शब्दों में ज्यादा विचार व्यक्त करना सीखिए

इंटेलीजेंट का मतलब होता हैं की चीजों को आसान बनाना तो अगर आप अपने विचारो को कम से कम शब्दों में अगले बंदे तक नहीं पहुंचा पा रहे हो आपने कई लोगो को देखा होगा जब उनको कुछ बोलना होता हैं या कुछ बताना होता है तो वो बातों को इधर उधर ज्यादा घुमाते हैं सीधी सीधी बात नही करते बात चीत को और ज्यादा मुस्कील कर देते हैं फिर ऐसे लोगो ने कोई इंट्रेस्ट नही लेता हैं आप में ये हुनर होना चाहिए की आप मिनिमम वर्ड्स के अंदर वो बात बता पाओ जो आपको बतानी है यही इंटेलीजेंट है क्युकी आज के समय में  कोई भी खाली नहीं बैठा है सब अपने अपने काम में अपनी अपनी लाइफ में बिजी हैं और आप खुदभी अपना टाइम खराब क्यों करोगे जब काम की बात एक मिनट में बोली जा सकती है जितना ज्यादा आप बोलोगे आपके शब्दों की कीमत उतनी ही कम हो जायेगी किसी कैमिकल में जितना पानी मिलाओगे न वो उतना ही डाईलूट और कम असरदार होता चला जाता हैं इसलिए आप अपने शब्दो को डाईलूट मत कीजिए कम बोलिए पर काम का बोलिए लोग आपको बहुत पसंद करेंगे 


4. अपना बोलने का तरीका सुधारिए जो भी आप बोल रहे हो उसको क्लियर बोलो

कई लोगो को देखा होगा कि एकदम चिल्ला चिल्ला के बात करते हैं और किसी किसी को तो आवाज सुनाई भी नहीं देती हैं और कोई ऐसे बोलेगा उनका शब्द ही समझ में नहीं आया तो स्पष्ट बोलिए और आपको उतने ही वॉयल्यूम में बोलना है जितने में आपके विचार हो अपने शब्दो मे अपने विचारो में इमोशंस डालने की कोशिश करें जब आप बात कर रहे हो तो आपको अपने वॉयल्यून को उस माहौल के हिसाब से अर्जेस्ट करना होगा कई बार आपको सेंसटिव होना पड़ता किसी किसी मुद्दे पर तो उसको उसी तरीके से बोलिए अगर अगला बांदा अच्छे मूड में हैं तो आप भी अच्छे मूड से बात कीजिए अगर अगला बांदा किसी प्रॉबलम से गुजर रहा है तो थोड़ा सा रुक कर बोलिए पहले उसकी प्रॉबलम सुनिए थोड़ा सा सेंटीमेंटल हो जाइए भला अगर आप किसी का दर्द बैटोंगे तो क्या उसे अच्छा नही लगेगा आपके शब्दो से कही ज्यादा मेटर करता हैं आपका तरीका शब्द तो हर किसी के पास होते हैं जिसके पास जुबान है जिसके पास दिमाग़ है जिसने अच्छी खासी पढ़ाई कर रखी हैं वो बहुत सारे शब्द बोल सकता हैं लेकिन तरीका उसी के पास होता हैं जिसके पास में सेंस होती है जिसके पास फीलिंग होती है जिसके पास दिल होता हैं 

5. सरप्राइज़ देना सीखिए और हेल्प करना सीखिए

अगर आप कही पर जॉब करते हो तो सुबह ऑफिस जाते टाइम बिना किसी पार्टी के बिना किसी अवसर पर बिना किसी बर्थडे पर पूरे स्टाफ के लिए एक एक चॉकलेट और एक एक समोसा लेते जाओ कभी कभी ऐसा कर सकते हो जब वो आपको पूछे भाई क्या बात है आज कुछ स्पेशल है क्या तो सीधा उनको जवाब दीजिए की में बहुत लकी हूं जो आप जैसे लोगों के साथ में काम करता हूं और मैं इसी का सुकारया आदा कर रहा हूं जलने वाले भी खुश हो जायेगे थोड़ी देर के लिए और समोसा देख कर तो बस आप सरप्राइज़ देना सीखिए बिना अपना स्वार्थ देखे बस किसी की हेल्प कर दीजिए जब आपको किसी से अपनी बात मनवानी हो तो बच्चों से सिख लीजिए जब उनको चॉकलेट चाहिए होती है तब आप उनसे कुछ भी काम करवा लो फोरन आपका काम हो जायेगा अब यहां पर सीखने वाली बात है की आपको बच्चो के हिसाब से जरूरत के हिसाब से बदलना सीखना होगा 

अब में जल्दी से इन पांचों टिप्स को रिवाइज करा देता हूं

1.अगले बंदे से कनेक्ट हो,

2.लोगो का दिल जीतना सीखें,

3.इंटेलीजेंट बनिए कम शब्दों में ज्यादा विचार व्यक्त करना सीखिए,

4.अपना बोलने का तरीका सुधारिए जो भी आप बोल रहे हो उसको क्लियर बोलो,

5. सरप्राइज़ देना सीखिए और हेल्प करना सीखिए,

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने