ये 3 काम करो आपका पार्टनर बस आपके बारे सोचता रहेगा Strong Relationship Advice

ये 3 काम करो आपका पार्टनर बस आपके बारे सोचता रहेगा Strong Relationship Advice 

आज की  इस ब्लॉग में हम बात करेंगे ये 3 काम करो आपका पार्टनर सिर्फ आपके बारे में सोचता रहेगा 

Strong Relationship Tips

इस ब्लॉग को ध्यान से साझना में गरांटी लेता हूं कि आपका पार्टनर कभी किसी और के बारे में सोच नहीं पाएगा इस लिए वीडियो काफी important है  तो आगे बढ़े उससे पहले में आपका बेस बिल्ड कर दूं ताकि सारे प्वाइंट आपको आसानी से समझ आ जाएं तो यहां पर एक क्वेशचन हैं की क्या ये वाकई में संभव है मतलब सीधी सी बात है कि सामने वाला किसके बारे में सोचता है और कितना सोचेगा ये हम कैसे तय करेंगे और हम होते ही कोन है ये तैं करने वाले आप कुछ नहीं होते हैं हम ये तें भी नहीं करने वाले लेकिन हम अपनी एक्टविटी के जरिए उसके डिसिज़न को तो प्रभावित कर सकते हैं उसकी सोच को बदल सकते हैं तो यदि आप चाहते हो कि आपका पार्टनर किसी और के बारे में ना सोचे तो इसके लिए कुछ आप ऐसा करो कि वो सिर्फ आपके बारे में सोचे मतलब कि गलत वो नहीं है जो धोखा देता हैं गलत वो भी होता हैं जो मोका देता हैं तो अगर आप उसे मोका ही ना दो गलती करने का किसी और के बारे में सोचने का तो आपका पार्टनर किसी के बारे में क्या खाक सोचेगा तो ये ब्लॉग इसी पर आधारित हैं 

1. परवाह करना स्टार्ट करो 

यहां पर शब्दों का सामंजस्य देखने को मिलेगा तो ध्यान से समझना परवाह करो परवाह करना स्टार्ट करो यहां पर पर परवाह किसकी करना है तो वो है खुदकी परवाह करना है सामने वाले कि परवाह करना में रिकमेंड नहीं करूंगा क्युकी आप उसकी परवाह तो करोगे करते हो और आप इकलौते नहीं है दुनियां के सभी लोग ऐसा करते हैं लोग दूसरों की परवाह करते हैं जो भी रिलेशनशिप में होगा प्यार करेगा वो पार्टनर कि परवाह करेगा ही लेकिन यहां पर रीजन बाय है कि उसकी परवाह में आप खुदके लिए बेपरवाह हो रहे हो ज्यादा तर लोगो यही गलती करते हैं आपको पता है कि मेरे पास जब कॉल आते हैं तो ज्यादातर लोग यही कहते हैं कि हमारा पार्टनर अब पहले जैसा नहीं रहा तो हम क्या करें यहां पर जानते हो प्रॉब्लम क्या उनकी प्रॉब्लम ये है कि वो खुद पहले जैसे नहीं रहे जब में पूछता हूं कि आप वो इंसान हो जो आप पार्टनर से मिलने के पहले थे तो उनका अंसर होता हैं नहीं हूं तो एक्चुअल में प्रॉबलम तो यही है आप जो बदले ही इसी बदलाव की बजेह से आपका पार्टनर बदला है आप जब पहले जैसे नहीं हो तो आप फिर सामने वाले से कैसे उम्मीद करोगे कि वो पहले जैसे रहें ये बात आपको समझना है इसी लिए मेंने कहा की खुदकी परवाह करो जितना ही सके उतना खुदकी परवाह करना शुरू करो तो ये पहला पहला प्वाइंट है अगर आप ऐसा करोगे तो पार्टनर आपके बारे में 100% सोचेगा 

1. Kick Emotional Ness,

यह पर आपको करना ये की Emotinal Ness को किक मारना है मतलब कि लात मारना अब यहां पर एक बात ध्यान से समझो जैसे मैने कहा कि शब्दों का खेल है मैने कहा कि इमोशनल नेस की आप भावुक होते हो उस इमेज को लात मारना पड़ेगा छोड़ना पड़ेगा आपको मैने ये नहीं बोला की आप भावनाओ को emotions को Kick मार दो नहीं ऐसी गलती भी नहीं करना आप भावनाओं की  कद्र करो अपने पार्टनर की अपने से बड़ों की अपने पेरेंट्स कि सबकी फीलिंग जो है उनकी रेस्पेक्ट करो तभी तभी कोई आपके फीलिंग्स कि रेस्पेक्ट करेगा लेकिन आपको भावुक नहीं होना है जो बार बार आप रोने लगते हो बार बार रिक्वेस्ट करते हो की नहीं प्लीज़ प्लीज़ कॉल करो यार सीधी सी एक बात बताओ मुझे यदि कोई इंसान आपसे बात ना करना चाहे तब भी आप उसे फोसफुली कॉल करबाके बात करना चाहोगे ऐसी कॉल का क्या करोगे आप जब सामने वाला बात ही नहीं करना चाह रहा दोनों दिल से बात करना चाहे तो समझ में आता है एक नहीं करना चाहता है तो छोड़ो उसे तो ये जो इमोशनल नेस है ना ये दिखना बंद करो आप अगर इस इमोशनल नेस को किक कर दोगे तब बहुत अच्छा होगा 

अब इन शोर्ट में हम आपको बताते हैं क्या देखो अगर आप चाहते कि पार्टनर किसी और के बारे ना सोचे वो सिर्फ आपके बारे में सोचे तो आप उतना काम इमोशनल होना तो बस आपको इतनी सी बात समझना है कि जितना काम इमोशनल होगे उतना फायदे में रहोगे तो ये दूसरा प्वाइंट हो गया 

3. Focus on Prescription not Restrictions,

तीसरा प्वाइंट भी बहुत ही इंपॉर्टेंट है और शब्दों का खेल यहां पर भी है Focus on Prescription not restrictions अब यहां पर आप ध्यान से समझिए prescriptions पर आपको फोकस करना है नकी not restrictions अब इसका मतलब क्या है हिन्दी में आपको बताते हैं इसका मतलब ये है कि आपको उपचार पर फोकस करना है नाकी आप जो रोक टोक लगते हो उस पर में आपको एक चीज बताता हूं देखो restrictions जो है कि लोगो पर प्रतिबंध लगाना की तुम ये मत करो तुम वो मत वो मत करो उससे बात मत करो इसकी वजह से इतने रिलेशनशिप खराब हुए हैं इस restrictions कि वजह से बहुत सारे रिलेशनशिप खत्म हो गए तो बस आप किसी पर रोक टोक मत लगाओ इसी की वजह से आपका पार्टनर किसी और के बारे सोचने पर मजबूर हो जाता हैं क्युकी उसे वो नहीं मिल रहा को वो चाहता है तो बस आप अपने पार्टनर पर restriction मत लगाओ आप बस prescriptions करो prescriptions और restrictions में क्या अंतर है में आपको बताता हूं अगर आपका पार्टनर किसी से बात करता हैं तो आप जो है कहते हो तुम बात नहीं करोगे किसी से आज के बाद ये सक्त चेतावनी है तो आप restriction के साथ में हो और अगर आप कहते हो तुम्हारा को मन करे वो करो गुडबाय कह कर कॉल डिस्कनेक्ट कर देते हो तो ये prescriptions है बस इतना सा अंतर है इन दोनों में  अगर आप इन दोनों में अंतर समझ लेते हो तो इसका इसेमाल आप कर पाओगे तो बस आप ये तीनों प्वाइंट अप्लाई करते हो तो आपका पार्टनर किसी और के बारे में सोचेंग भी नहीं तो ये तीनों प्वाइंट आपको पसंद आए होगे 


ये भी पढ़ें https://www.loveinter10.com/2020/12/psychological-love-tips-in-hindi.html


टिप्पणियाँ