ये तीन आदतें बताती हैं की प्यार सच्चा है या टाइम पास || Kaise Jane Hame Saccha Pyar Ho Gaya Hai

ये तीन आदतें बताती हैं की प्यार सच्चा है या टाइम पास  Kaise Jane Hame Saccha Pyar Ho Gaya Hai

Sacha Vs Jhutha Pyar

मतलब की आज की इस पोस्ट में आपको जानने को मिलेगी 3 ऐसी बातें जिसके आधार पर आप ये जान पाओगे की प्यार सच्चा है या टाइम पास आप लोगो के बहुत सारे कॉमेंट्स आए की भाई कुछ ऐसा बताओ जिससे हम ये जान सके की प्यार सच्चा है या टाइम पास तो आज की इस ब्लॉग में हमने कवर किया है 3 ऐसी आदतों को जो ये साबित कर देंगी की आपका प्यार कितना सच्चा है कितना टाइम पास तो आगे बढ़ते हैं और आगे बढ़ने से पहले यहां पर ये जान लेते हैं की आप इन आदतों के माध्यम से आप क्या क्या जान पाओगे आप सबसे पहले ये जान पाओगे आप सच्चे हो या नहीं हो दूसरी बात ये जान पाओगे की आपका प्यार सच्चा है या नहीं है तीसरी बात आप ये जान पाओगे आपका पार्टनर सच्चा है या नहीं है चौथी बात आप ये जान पाओगे की आपके पार्टनर का प्यार सच्चा है या नहीं है तो ये चार प्रश्नों का जवाब आपको मिल जायेगा



1. Existence का आभास हो जाना


तो पहला लेवल हैं Existence का आभास हो जाना देखिए यहां तक बहुत कम लोग ही पहुंच पाते हैं जो पहुंच जाते हैं उनको कोई कभी जुदा नहीं कर पाता तो ये लेवल हैं Existence का तो यहां पर क्या है जैसे की आप अपने कमरे में हो अपने घर के अंदर हो और वो बंदा वो इंसान आपके घर पर आ गया या जहां पर वो रोज आया करता था वहां पर आ गया आप कुछ कर रहें हो अंदर हो अब आपको कुछ इस तरीके से आभास मिलने लगेगा आपके दिल में कुछ अजीब सी फीलिंग आएगी यार उसका आहट मिल रहा मुझको या वो कही बाहर ही है इस तरह का आभास हो रहा है आपको ये बहुत कम लोगों को होता हैं तो ये समझ लो आप बहुत ही सच्चा प्यार कर रहे हो उसको अब मान लो जैसे आप इमेजिन करो की आप रात में सो रहे हो और वो इंसान बिना बताए आ जाए और आपको आभास मिल जाए वो इंसान आपके घर पर है आपके आस पास में है आप महसूस कर रहे हो उसको तो इसका मतलब है आप बहुत ही चरम लेवल पर हो आप बहुत ही सच्चा प्यार करते हो उसको और आपका प्यार बहुत ही ज्यादा सच्चा है  ठीक है तो ये पहला प्वाइंट हो गया इसको आप समझ गए होंगे अब बात करते हैं दूसरे प्वाइंट पर


2. वो इंसान हमेशा खुश रहें


           "The voice will come from the soul"


दूसरा लेवल हैं कि वो इंसान हमेशा खुश रहे इस लेवल तक पहुंचने में थोड़ा वक्त लगता हैं लेकिन चिंता मत करो ये लेवल नहीं है तो आ जायेगा मतलब की जब आपके दिल से जब आपकी अंदर की आत्मा से जब ये आबज आने लगे की उसकी खुशी आपको सबसे ज्यादा प्यारी हैं तब आप समझ लो आप सच्चा प्यार करते हो और आपका पार्टनर जो है इस लायक हैं की वो आपको सच्चा प्यार करता हैं और जब वो सच्चा वाला प्यार करेगा आपको तभी ये फीलिंग आपको आएगी बर्ना नही आयेगी मतलब ये है कि आपको केवल उसकी खुशी से मतलब होने लगे तब आप समझ लो आप सच्चा प्यार करते हो जैसे की वो मेरे साथ है या किसी और के ही साथ क्यों न हो लेकिन वो खुश रहें में केवल उसे खुश देखना चाहता हूं ये सच्चे प्यार की निशानी है लेकिन ज्यादा तर क्या होता हैं की हम अपनी खुशी ज्यादा समझते हैं जैसे कि वो ब्रेकअप करके जा रहा हैं तब हम बहुत रोते हैं क्यों रोते हैं क्युकी तब हम उस वक्त सच्चा प्यार नही कर रहे होते हैं तब हमको उसकी नहीं पड़ी होती हैं हमको अपनी पड़ी होती हैं की हाय मेरा क्या होगा तो अगर ऐसी फीलिंग है आपकी तो ये सच्चे प्यार की निशानी नहीं है आपको भले ही ये बुरी लगे लेकिन यही सच्चाई है ठीक है


3. When Physical Connection Break Then ... You Left,
                  "कहीं किसी प्रॉबलम में तो नहीं है"


यहां पर देखो जब फिजिकल कनेक्शन ब्रेक होगा आपका जैसे की कॉल ना आए  या फिर वो सामने वाला बंदा दिखे ना पता न चले कहां गया वो मतलब एक दम से फिजिकल कनेक्शन ब्रेक हो जाए तब आपके मन ये ख्याल अगर आता है की यार वो किससे बात कर रही होगी वो किससे बात कर रहा होगा कहा चला गया या किसी और का तो कॉल नही आ गया किसी और से तो बात नही कर रहा या फिर बिजी बता रहा बहुत बुरे बुरे ख्याल मन में आ रहे मतलब ऐसा लग रहा की कही और उसका कनेक्शन तो नही हो गया मतलब की उसको याद ही नहीं मेरी आ रही होगी में ही उसको पगलो की तरह याद कर रहा हूं में ही उसको प्यार कर रहा हूं में ही उसको चाहता हूं तो इस तरीके का ख्याल आपको आ रहा है तो आपको भले ही बुरा लगे लेकिन ये सच्चे प्यार की निशानी नहीं है ठीक है

और यदि जब फिजिकल कनेक्शन ब्रेक हो तब आपको ऐसा लगे की कही वो किसी प्रॉबलम में तो नहीं आ गए कही उनको कुछ प्रॉबलम तो नही है मतलब की जब उनका कॉल नही आया और जब आपके मन में ये ख्याल आए की कही वो किसी प्रॉबलम तो नही है तब आप सच्चे प्यार के लेवल पर हो तब आप सच्चा प्यार करते हो आपका प्यार सच्चा है ठीक है तो ये बात आप समझ लीजिए तभी आप जान पाओगे की प्यार सच्चा है या टाइम पास,
तो मुझे उम्मीद है ये तीन आदतें आपको पसंद आई होगी और यदि पसंद आई हो तो इसको आगे भी आपने दोस्तों के साथ शेयर करें,


Thanks

टिप्पणियाँ