अब हर लक्ष्य होगा आसान Chenge Your Life in 6 Month ! Best Motivational Tips For Students'

अब हर लक्ष्य होगा आसान Chenge Your Life in 6 Month ! Best Motivational Tips For Students


Best Motivational Tips For Students'


आप अपनी जिंदगी एक रात मैं नहीं बदल सकते हैं लेकिन अपनी जिंदगी का डायरेक्शन एक रात में जरूर बदल सकते हैं 

I am sure aap sabhi ki imagination मे खुदका एक ऐसा version होगा जो फ्यूचर में Achieve करना चाहते हैं या कोई ऐसा milestone जो आप पूरा होते हुए देखना चाहते हैं चाहें वो प्रोफेशनल milestone हो जैसे कोई एग्जाम क्लियर करना कोई जॉब या प्रमोशन हासिल करना Business target achieve करना या पर्सनल milestone हो जैसे फिट रहना, कोई नई चीज सीखना या कुछ नया experience करना I am sure aapke दिमाग़ में खुदके लिए ऐसे कई गोल्स होगे जो आप फ्यूचर में पूरा होते हुए देखना चाहते हैं but everytime जब आप इनके बारे में सोचते हो तब आपको रियलाइज होता हैं की ये इतना आसान नहीं है इसमें बहुत effort and बहुत टाइम लगेगा and when I say " bahut time" it means months or years but आज की ये पोस्ट इसी चीज पर हैं कि अगर आप किसी पर्टिकुलर goal को लेकर सीरियस है then आपको सिर्फ six months की जरूरत है six months of absolute focus consistency and dedication और फिर आपको वो milestone ko Achieve करने से कोई नहीं रोक सकता अगर आपको कोई एग्जाम क्लियर करना है तो बाकी सब कुछ भूलकर six month के लिए सिर्फ उस पर फोकस करो no friends no reletive no social media only study and then nothing can stop  you from cracking that exam 


अगर आपको वेट लूज करना हैं then next 6 month के लिए उसे अपनी टॉप प्रायोरिटी बनाओ रोज एक्सरसाइज करो रोज हेल्थी खाओ सिर्फ six month के self  control से आप vi शेप achieve कर सकते हो जिसके आप सालो से सिर्फ सपने देखते थे 


यह स्ट्रेटजी इस लिए इफेक्टिव है क्युकी ये एक सिम्पल कांसेप्ट पर बेस्ड है की अगर आपको किसी असाइनमेंट के लिए एक महीना दिया जाए तो आप उसे एक महीने में ही फिनिश करोगे आप पूरे month procrastinate करोगे एंड लास्ट के दो दिन में उस पर काम करना शुरू करोगे but बही आपको अगर सेम assignment दो दिन के अन्दर कंप्लीट करने के लिए बोला जाए तो आप almost sam effort sam quality में उस assignment को दो दिनों में सबमिट करोगे इसकी वजह ये है की जब आपके ब्रेन को पता होता हैं की ये काम अभी अर्जेन्ट नही है तब आप उसे जब मन चाहे तब करते हो but जब अर्जेंट होता हैं तब आप उसी काम को टॉप priority बनाते हो तो ये कॉन्सेप्ट Life पर भी अप्लाई होता हैं 


आप जो भी चेंजेस खुदके अंदर देखना चाहते हो या जो भी milestone achieve करना चाहते हो वो सोचने में लगता है इसके लिए तो दो तीन साल लग जाएंगे but अगर आप खुदको सिर्फ 6 महीने दो six months of focus and commitment then आप उसे six month के अंदर पूरा कर सकते हो 


Imegine जहां आप दो तीन साल 10 defirents गोला पर फोकस करते हो और 0 achieve करते हो वहा आप एक एक करके अपने सारे milestone archive कर सकते हो अगर आप इन पर indivisually फोकस करो आज से 6 महीने बाद आप या तो एक न्यू improved version होंगे या वही सेम version होंगे so you have to decide की आपको खुदके अंदर वो transformation देखना चाहते हो या नहीं it's ok अगर आप उस goals को 100 % achieve ना करो tha point is अगर आप उसे लेकर commited and consistent रहते हो तो आपको उस sux month ke periode में बहुत बड़ा improvement देखने को मिलेगा जो शायद आपको दो तीन साल half hearted and poor effort से नही मिलता so this time सब कुछ भूलकर सिर्फ उस ak चीज पर फोकस करो जो आज आपके लिए सबसे ज्यादा जरूरी हैं


Learn to say no, अगर कोई चीज आपके goals se directly related नही है तो वो अभी important नहीं हैं 

It can wait आप पहले अपने डेली टारगेट कंप्लीट करो एंड फिर किसी और के लिए टाइम निकालो I am not saying की आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों भूल जाओ अपना टाइम भूल जाओ "No" ये no आपके लिए कितना efforts dalna rasionable hai क्योंकि अगर आप किसी चीज को लॉन्ग टर्म के लिए करना चाहते हो तो उसके लिए बैलेंस मेंटेन करना बहुत जरूरी हैं otherwise आप पहले ही हफ्ते में थम जाओगे एंड next week आने से पहले ही give up कर दोगे 

So follow a balance approach and be realistic with your everyday targets, I no six months consistent रहना is a big commitment  but imagine if you successfully finish this marathon, imagine at the end of this period आप कितना progress कर चुके होंगे और ये तभी पॉसिबल होगा अगर आप give up ना करो 


तो I hope ये Post आपको पसंद आई होगी और यदि बहुत ज्यादा पसंद आई हो तो इसे आप अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर दें 


Thanks for visit my website,

टिप्पणियाँ