Smart Kaise Bane in Hindi | Intelligent Kaise Bane | 5 Attitude Be Smart A Master | Inspirational Thoughts ||

Smart Kaise Bane in Hindi | Intelligent Kaise Bane | 5 Attitude Be Smart A Master | Inspirational Thoughts |

Intelligent Kaise Bane


अधिक स्मार्ट बनने का बेस्ट तरीका, intelligent बनने का तरीका, स्मार्ट कैसे बना जाता हैं हिंदी 

How to become parfect smart in hindi, Smart बनने के लिए टिप्स, How To Be intelligent,


Hello Friends Welcome To My Blogs
आज की इस पोस्ट में हम बात करेंगे स्मार्ट कैसे बने बात करने में मास्टर कैसे बने जिससे की लोग आपको कभी भुला ना पाएं तो बस बनें रहिए आज की पोस्ट में यहां पर आपको 5 ऐसी बातें 5 ऐसे Attitude बताऊंगा जो आपको बहुत ही ज्यादा smart and बात करने में master बना देगी और लोग आपको कभी भी भूल नही पाएंगे 

Smart Kaise Bane intelligent kaise bane

दोस्तों कुछ चीजे आपको स्मार्ट बनाने में आपके हाथों में होती है बाकी सभी हम इधर उधर से पढ़ उड़ा कर स्मार्ट बन सकते हैं जैसे कपड़े कैसे पहनते हैं काम क्या करते हो उसकी नॉलेज अपने काम के लोगो से बात करना लोगो से किस तरह विहेब रखना है ऐसी बहुत सारी बातें होती हैं जिनपे आप वर्क करके आप एक Smart और inteligent इंसान बन सकते हो तो आज हम ऐसे ही लोगो की पांच बातें बताउंगा जो आपको स्मार्ट और inteligent बनने में मदात करेंगी लोगो को आपकी बातें अच्छी लगने लगेगी लोग आपको पसंद करने लगेंगे 


1.independent बनो

स्मार्ट बनने के लिए सबसे पहला प्वाइंट है undependent बनना अब यहां  independent बनने का ये मतलब नहीं होता की आप किसी की बात सुनते ही नहीं आपको तो सिर्फ अपनी बातों से मतलब है independent बनने का ये मतलब होता हैं की आप किसी की हां या ना के मोहताज नहीं होते जैसे अगर आपको कहीं जाना है और किसी बंदे ने साथ में जाने से मना कर दिया तो ये नही की आप वो प्लान कैंसिल कर दोगे आप बस उसके डिसीजन की वैल्यू करोगे और अकेले ही कोई ट्रिक प्लान करके निकल जाओगे यानी आपको खुदको इग्नोर नही करना होता और यही आपकी पहली पॉवर होती हैं आपको लाइफ बिताने के लिए सबसे पहले अपने साथ रहना आना चाहिए ये नहींकी आप हमेशा सिर्फ दूसरों पर डिपेंड हो जैसे हर एक बात पर किसी न किसी से मदद लेना तो ऐसा नहीं होना चाहिए आप सिर्फ independent रहो,


2. Misterias

दूसरे नंबर पर आता हैं मिस्टीरियस, मिस्टीरियस रहने से सामने वाला आपको जानने को बहुत ज्यादा उत्सुक रहता हैं जैसे अगर मुझे किसी में इंट्रेस्ट होगा न तो जरूर उसके बारे में जानने के लिए पागल रहूंगा और अगर वो नही बताता तो भी में उसको थोड़ा बहुत जानने की कोशिश करता रहूंगा और कई बार लोगो को सारी बात ना बताना आपको सेव भी करता हैं क्युकी हर कोई आपकी खुशी से खुश नहीं होता कई लोगो बदले की भावना भी रखते हैं और आपके काम को खराब करने की भी कोशिश करते हैं । 

3. Silence

इसके बाद तीसरे नंबर पर है silence कुछ लोग होते हैं जिन्हें बहुत ज्यादा सौर सराबा पसंद नहीं होता जो आपके साथ बस सुकून से बैठना चाहते हैं जैसे होते हैं ना कुछ लोग उनको डिस्को का सोक होता हैं लाउड म्यूजिक पसंद होता हैं मतलब उनके कुछ अलग ही शोक होते हैं और वहीं कुछ ऐसे लोग होते हैं जो डिस्को से ज्यादा एक ऐसे कैफिन में आपके साथ बैठना पसंद करते हैं जहां सिर्फ लाइट म्यूजिक चल रहा होता हैं और वहां पर आराम से बैठ कर बातें की जा सके या फिर उसके साथ टाइम स्पेंड किया जा सकें आप कोन सी कैटेगरी पसंद करते हो लाउड म्यूजिक या लाइट म्यूजिक कॉमेंट में जरूर बताना 

4. Chalenging Work

Smart बनने के लिए,
आपको ऐसा काम हाथों में लेना चाहिए जो आपके लिए थोड़ा सा चैलेंजिंग हो क्युकी बस रुके हुए पानी में तो कोई भी कस्ती चला लेगा मगर जहां तूफान आया हो उस जगह से निकलने वाला प्रो खिलाड़ी होता हैं तो बस आप खुदको क्या समझते हो ये तो आपको ही मालूम होगा पर मेरे हिसाब से चैलेंज लेने से आप प्रो खिलाड़ी जरूर बन जाओगे,


5. आपको दो तरह की नॉलेज होनी चाहिए

स्मार्ट और इंटेलीजेंट बनने के लिए
पांचवें नंबर पर हैं आपको दो तरह की नॉलेज जरूर होनी चाहिए एक तो किताबो की जैसे में आपको थ्योरी बेस पर समझा रहा हूं और एक होता हैं स्ट्रेट नॉलेज जो प्रेक्टिकल होता है जो हमे हमारे आस पास देखने को मिलता हैं और आपको दोनो ही जगह स्मार्टनेस दिखानी है  जैसे बातों को Ovserv किया करो इमेजिन करो की बाहर किया हो रहा हैं ओवजर्ब करो की दुसरो की गलतियां की उसने अपनी लाइफ में किया गलतियां की है ओवजर्व करो अपने एक्शन की ऐसा करने से किया होगा यानी की ओवजर्वेशन आपकी thinking को मजबूत बनाती हैं 

तो भाई ये थी कुछ ऐसी बातें जो आपको intelligent और Smart बनाने में मदद करेंगी,
I hop ये बातें ये पोस्ट आपको पसंद आई होंगी और यदि आपको पसंद आई हो तो इनको आगे भी शेयर कर दे ताकि और लोगो की भी जिंदगी बदल सके

Thanks for visit my website

टिप्पणियाँ