Attractive बनना हैं तो ऐसा atitude बनाओ जिससे लोग आपसे खुद Attract होने लगें

Attractive बनना हैं तो ऐसा atitude बनाओ जिससे लोग आपसे खुद Attract होने लगें 

Attractive बनना वैसे आसन तो नही है लेकिन नामुमकिन भी नहीं है यानी की हम सब की लाइफ में कुछ ऐसे लोग जरूर होते हैं जिनके आस पास बंदे कुछ ज्यादा ही खुश रहते हैं यानी जिनके बहुत दोस्त होते हैं जो हमेशा कॉन्फिडेंट रहते हैं मतलब जिन्हे कॉम्प्लीमेंट मिलते रहते हैं अब ऐसे में हम उनके साथ होते हैं तो हमे ये जरूर फील होता हैं की यार उनमें ऐसा किया है जो हमें नही है मतलब हम सेम एज के हैं सेम जगह रहते हैं सेम जगह काम करते हैं तो फिर लोग उसे ही क्यों इतना बड़वा देते हैं या उसे ही क्यों इतना देखते हैं तो खेल में आपको बता दूं ये सीन होता सेंस का और उनके बिहेवियर का



यह पर कुछ कॉमन बिहेवियर जो मैने नोट किए हैं वो में आज वाली पोस्ट में आपको बताने वाला हूं मैं श्योर हूं की अगर आप भी इन सभी ट्रिक को फॉलो करते हो तो एक हफ्ते में आपको अपने अंदर और आस पास के नेचर में बदलाव आने लगेगा तो आप अट्रैक्टिव कुछ अलग बनना चाहते हो तो बस आप बने रही इस पोस्ट में अंत तक और अभी तक आपने हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब नही किया हैं तो प्लीज सब्सक्राइब कर लीजिएगा यह पर आपको सारे टॉपिक्स से रिलेटेड वीडियो मिलेंगे 

यहां पर पहले आप इस पोस्ट को अच्छे से समझ लो उसके बाद भी कोई डाउट बचते हैं तो मुझे कॉमेंट में बता देना उनका भी आंसर में अवास्य दूंगा 

तो सबसे पहली बात आप अपनी प्रॉबलम किसी से बहुत ज्यादा शेयर मत करो एटलिस्ट तब तक नही जब आपको लगता हैं की आप इसे हेंडल कर सकते हो क्युकी बहुत सारी प्रॉबलम तो वक्त के साथ ही सॉल्व हो जाती हैं यानी कुछ प्रॉबलम को सॉल्व होने में ज्यादा टाइम नहीं लगता मगर कुछ प्रॉबलम ऐसी भी होती हैं जो जल्दी से सॉल्व नहीं हो पाती हैं तो जब आपको लगे की अरे यार अब तो बहुत ज्यादा हो गया है तो तब मुझे किसी से अपनी प्रॉबलम डिसकस कर लेनी चाहिए तभी आप अपनी प्रॉबलम बताओ इससे होगा ये की जब तब आप किसी को अपनी प्रॉबलम नही बताते तो काफी लोग आपसे अपनी प्रॉबलम डिसकस करेंगे और आप उन्हें कोई सजेशन दे देते हैं तो वो खुश हो जायेंगे भले ही वो सजेशन काम करे या न करें मगर सामने वाले के मन को तसल्ली मिलेगी की एटलिस्ट कोई तो उनको सुनने वाला है और ऐसे ही जब आप अपनी प्रॉबलम किसी को काफी दिन तक नही बताते और उसके बाद जब आपको लगने लगता हैं की अब तो मुझे जरूर बतानी चाहिए तो वो लोग काफी ज्यादा हैरान होगे और अपके प्रॉबलम को तसल्ली वक्ष सुन कर सॉल्व करने की कोशिश करेंगे और आपका यही अट्रेक्शन यानी उनका आपसे अट्रैक्ट होना ही आपको अट्रैक्टिव की गिनती में सामिल करता हैं 

इसके बाद हैं कुछ लोग अपके सामने बड़े प्यार से बात करेंगे मगर बही पीठ पीछे आपसे नफरत भी करते हैं ऐसे में आपको उनके ऊपर गुस्सा करने की जरूरत नहीं है क्युकी ये लोग आपका फ्री में प्रमोशन करते हैं यानी की बोलो माउथ पब्लिसिटी करते हैं अब क्युकी ये लोग आपसे छिड़ते है तो ये जान बूझ कर किसी ना किसी के आगे आपका जिक्र जरूर करेगे की वो ऐसा वो वैसा है और यही से दूसरों का ध्यान आप पर जरूर बनेगा आप अट्रैक्टिव की गिनती में सामिल हो जाओगे 
और यार लोग आज कल बहुत ज्यादा स्मार्ट हो गए हैं यानी वो दूसरो की बातों में नही आते वल्कि वो आपने आप से ओवसर्व करते हैं की उन्हें कोई कैसे लग रहा है सामने वाला पर्सन कैसा है 

इसके बाद हैं कि आप कोसिस करो की आप किसी एक पर्सन से क्लोज ना रहो यानी अगर आप ऑफिस में हो और आपका कोई ऐसा सीन नहीं हैं की आप किसी के साथ में हो यानी अगर आप सिंगल हो और आप चाहते हो कि लोग आपकी तरफ अट्रैक्ट रहें तो कोशिश करो की आप किसी एक इंसान के ज्यादा क्लोज ना रहो ये चीज दूसरो से आपको कुछ अलग रखती हैं कुछ अलग अट्रैक्टिव बनाती हैं 
आपको करना ये है की जब आप किसी से बात करो तो बारी बारी सबसे करो बारी बारी सबसे मिलो इससे होगा ये की सबकी नजरों में आप सबको इक्वल ही मान रहे हो मगर सब अपनी तरफ से आपसे ज्यादा बात करने की कोशिश करेंगे तो कोई एक जब आपसे बात करेगा तो फिर दूसरा भी आपसे कॉन्टैक्ट करने की कोशिश करेगा आप मानो या ना मानो मगर ये ट्रिक बहुत ज्यादा काम करती हैं 

इसके बाद है बहुत कम लोगों से आई कॉन्टैक्ट करो यानी जब आप कही से निकल रहें हो कही बैठे हो या कही भी हो तो कोशिस करो कि आप किसी पर्सन से आई कॉन्टैक्ट कम करो किसी से आई कॉन्टैक्ट ना करना यानी आगर वो दूर हैं और आपसे बात नहीं कर रहा कहीं बैठा है या कही से जा रहा हैं तो ऐसे में आई कॉन्टैक्ट ना करना उन्हें आपको और देखने में मजबूर करता हैं अब आई कॉन्टैक्ट तब करो जब आप बात करते हो और जब आप नॉर्मल अलग अलग बैठे हो तो आप आई कॉन्टैक्ट नही करोगे तो ज्यादा सही रहेगा यानी की आप बिलकुल ना के बराबर ही आई कॉन्टैक्ट करो ज्यादा मोबाइल मत चलाओ और न आपने आपको बोरिंग बनाओ ये दोनो चीज गलत साबित होती हैं आप रेस्टोरेंट में हो तो वहां रखी चीजों को देखो आप बाहर चल रहे हो तो सामने देखो आप किसी पार्टी में हो तो वहां पर बाकी चीजों को ओवजर्ब करने की कोशिश करो ऐसा करते ही कोई न कोई आपसे बात करने लगेगा इसकेे बाद जब किसी से बात करो तो बहुत ज्यादा कॉम्प्लीमेंट देने की बजाए सिर्फ पहले नॉर्मल बात करो और कुछ देर बात करने के बाद सिर्फ एक कॉम्प्लीमेंट दो इससे ये कॉम्प्लीमेंट रियल लगेगा और सामने वाला आप पर और ज्यादा ट्रस्ट करने लगेगा ये छोटा सा काम है मगर बड़े काम का है सच में तो ये सब चीजें ट्राई करो और मुझे कॉमेंट बॉक्स में बताओ आपके कोन कोन सी ट्रिक काम आई तो ये पोस्ट आपको पसंद आई होगी और एंड में अभी तक आपने इसको शेयर नही किया है तो शेयर कर दीजिएगा !
एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने